21 Best Google Adsense Alternatives in India 2022

आज के समय में Google Adsense का अप्रूवल लेना काफी कठिन हो गया है। चाहे आप एक नए blogger हैं या फिर एक पुराने। क्योंकि आए दिन Google Adsense  अपने rules मे बदलाव करता रहता है। जिससे कई बार adsense का अप्रूवल मिल जाने वाले accounts भी उन rules के कारण disapproved हो जाते है। 

इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से 21 best google adsense alternatives के बारे में बताएंगे। जिससे आप बिना Google Adsense के एक अच्छी earnings कर सकते हैं।

इन 21 best Google Adsense Alternatives मे से कुछ ऐसे भी ads नेटवर्क हैं, जिनसे आप Google Adsense की तरह ही पैसे कमा सकते हैं। और कई adsense alternatives ऐसे भी हैं, जो आपको जीरो traffic होने पर भी instant approval देंगे ।

इस पोस्ट मे आपको इन सभी ads नेटवर्क के बारे मे details मे बताया गया है।  पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़े। यदि आपको google adsense का approval मिला हुआ है। फिर भी आप backup के लिए इन google adsense alternatives का इस्तेमाल जरूर करे।


Table of contents:

Minimum payout कितना है?

Payment method कौन-कौन से है?

Minimum traffic requirement कितनी है?

Best adsense alternative for indian traffic

Google Adsense alternatives for Small websites

Google Adsense alternatives for blogger

Google Adsense alternatives in India

Best Adsense alternatives 2021

Adsense alternatives for wishing websites


best alternative of google adsense in india




21 Best adsense alternatives  


  • Adnow
  • Infolinks 
  •  Skimlinks
  • Viglinks
  • Popcash
  • PopAds
  • Hilltopads
  • Adsterra
  • Yllix
  • ClickADu
  • Media.net 
  • Adbuff
  • AdMaven
  • Sovrn
  • Adversal
  • BuySellAds
  • Revcontent
  • AdThrieve
  • Bidvertiser
  • Propeller Ads
  • RevenueHits



Minimum payout कितना है?


इनमे से कई advertising network  का minimum withdrawal सिर्फ $1 से $20 तक है। और कुछ ads नेटवर्क का minimum withdrawal $50 से $100 तक है। ये सारे trusted ads नेटवर्क हैं। इनमे से कई advertising network  से आप instant withdrawal ले सकते हैं। और कई advertising network से withdrawal लेने मे आपको एक से दो दिन तक का समय लग सकता है।


Payment method कौन-कौन से है?


इन advertising network मे आपको लगभग सभी प्रकार के payment option मिल जाएंगे। जिनका इस्तेमाल कर आप अपना payment ले सकते हैं।
  • PayPal
  • payoneer
  • wire transfer
  • paxum
  • Webmoney
  • ePayments
  • Bitcoin
  • skrill

Minimum traffic requirement 
कितनी है?


इन 21 Google Adsense alternatives मे कुछ ads नेटवर्क ऐसे हैं। जिन पर आपको कोई ट्रैफिक की अवश्यकता नही है। और कुछ ads नेटवर्क ऐसे भी जिनका अप्रूवल लेने के लिए आपके ब्लॉग पर 2000 से 2500 तक traffic होना चाहिए।




Best adsense alternative for indian 
traffic


यदि आपके ब्लॉग पर अधिकतर traffic India से आती है तो आप Adnow,Skimlinks,Viglinks,Infolinks जैसे ads network का इस्तेमाल कर आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन चार ads network की सबसे अच्छी बात यह है,कि ये किसी भी language वाले वेबसाइट को easily अप्रूवल दे देते हैं।



1. Adnow 


Adnow एक native advertising network है, जो कि indian traffic के लिए एक बेहतर google adsense alternatives मे से एक है। यह एक CPM based ad नेटवर्क है। जिसमे आपको impression (per 1000 click) के पैसे मिलते हैं। 

इस ads नेटवर्क मे apply करने पर आपको instant अप्रूवल मिलता है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई ट्रैफिक requirement नही है। adnow minimum payout $20 हैं।


  • Website - Click here
  • Payment method - PayPal, Webmoney, ePayments
  • Minimum payout - $20
  • Traffic requirement - 0



2. Infolinks 



यह ads network 100 से अधिक देशों में अपने ads को serve करता है। ये अपने quality ads को visitor के search के according ही show करते हैं। जिससे user का engagement आपकी वेबसाइट पर बढ़ जाता है।चलिए इसे example के माध्यम से समझते हैं। 

यदि कोई user आपके वेबसाइट पर 'headphone' search करके आता है तो ये 'headphone' का ही ads show करेंगे। इस कारण 1 लाख से भी अधिक publisher इनसे जुड़े हुए हैं। इनका customer support भी काफी अच्छा है। आप चाहे तो इस नेटवर्क का इस्तेमाल जरूर करें।


  • Website -  Click here
  • Payment method - PayPal, payoneer, wire transfer
  • Minimum payout - $50
  • Traffic requirement - 0



3. Skimlinks 



यह एक text Advertising नेटवर्क है। जब कोई visitor आपके लिंक से कुछ खरीदता है। तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ commission मिलता है। 





  • Payment method -  PayPal
  • Minimum payout - $65
  • Traffic requirement - Not fixed




4. Viglinks 


Viglinks भी Skimlinks की तरह ही एक text Advertising network है। इस नेटवर्क का अप्रूवल पाना काफी आसान है। इसमें आपको अधिक ट्रैफिक की आवश्यकता नही होती है।


  • Website - Click here
  • Payment method -  PayPal
  • Minimum payout - $10
  • Traffic requirement - Not fixed



Google Adsense alternatives for Small websites


यदि आपका एक small वेबसाइट है। जिसपर decent traffic आती है। तो आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल करके अच्छी earnings कर सकते हैं। इन ads network का approval आप को बहुत आसानी से मिल जाएगा।


5. Popcash 


Popcash एक CPM based ads नेटवर्क है। जो कि small websites के लिए सबसे अच्छा option है। इस ads नेटवर्क मे आपको per 1000 impression पर $3 आराम से मिल जाएंगे। यदि आपका ज्यादा ट्रैफिक tier 1 country से आता है तो आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।




  • Website - Click here
  • Payment method - PayPal, Webmoney, Bitcoin, skrill
  • Minimum payout - $5
  • Traffic requirement - 0



6. PopAds 


 इस नेटवर्क मे traffic और language का कोई criteria नही है। ये किसी भी language वाले ब्लॉग को instant approval देते है। चाहे आपके ब्लॉग पर क्यों न जीरो ही visitor आ रहे हो। इसमे उचित राशि जमा होने के बाद आप जब चाहे instant payment ले सकते हैं। आप इस नेटवर्क को जरूर apply करे।



  • Website - Click here
  • Payment method - PayPal, payoneer,wire transfer
  • Minimum payout - $5 PayPal, $20 payoneer, $2000 wire transfer
  • Traffic requirement - 0



7. Hilltopads 


Hiltopads 130 से अधिक देशो मे अपने ads को serve करते हैं। यह CPM मॉडल पर काम करता है, इसमे आपको हर 1000 impression के पैसे मिलते हैं। इस नेटवर्क की खास बात यह है,कि आपको इसमे payment पाने के लिए लंबे समय तक इंतेज़ार नही करना पड़ता है। 

आपके account मे उचित राशि जमा होने पर आप weekly payment ले सकते हैं।इस ads नेटवर्क मे आपको anti-ad blocker  जैसे feature मिल जाते हैं, जो आपके revenue loss को कम करता है।जिससे आप इस नेटवर्क से एक अच्छी earnings कर सकते हैं। Hilltopads मे आपको video ads के साथ-साथ कई प्रकार के high quality ads मिल जाएंगे।   



  • Website - Click here
  • Payment method - PayPal, wire transfer, Bitcoin, paxum
  • Minimum payout - $50
  • Traffic requirement - Not fixed


Google Adsense alternatives for blogger



यदि आप एक नए blogger है। और high quality content लिखने पर भी आपको Google Adsense का approval नही मिल रहा है। तो आप घबराए नही, ये तीन advertising नेटवर्क आपके लिए बहुत अच्छा option है।


8. Adsterra 



यदि आपका targeted country India है, तो Adsterra आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। इस ads नेटवर्क मे game से related ads दिखाए जाते हैं। इस ads नेटवर्क से जुड़ने के लिए आपको सिर्फ sign up करना होता है। sign up करने के तुरंत बाद ही आपको approval मिल जाता है।




  • Website - Click here
  • Payment method - $100 PayPal, $1000 wire transfer, $5 webmoney
  • Minimum payout - $100
  • Traffic requirement - 0


9. Yllix 



Yllix एक बेहतरीन Google Adsense alternatives है। इनका minimum payout किसी भी ad network से बहुत कम है। सिर्फ $1होने पर भी आप yllix से withdrawal ले सकते हैं। यह ads नेटवर्क आपको instant payment के साथ - साथ daily payment की अनुमति देता है। 

यदि आपका downloading site है, तभी आप इस नेटवर्क का इस्तेमाल करे वरना avoid करे। क्योंकि यहां आपको impression के कोई पैसे नहीं मिलते हैं। ये सिर्फ downloading के ही पैसे देते हैं।



  •  Website - Click here
  • Payment method - $1 PayPal, $50 payoneer
  • Minimum payout - $1
  • Traffic requirement - 0




10. ClickADu 


ClickADu से आप decent ट्रैफिक मे भी एक अच्छी earnings कर सकते हैं। यह CPM based ads नेटवर्क है। जिससे आप 1000 impression पर $1 से $2 तक आराम से कमा सकते हैं। आपको इसमे 24*7 support मिल जाता है। ClickADu मे traffic का कोई criteria नहीं है। लेकिन आपका quality content होना चाहिए। तभी ये आपको अप्रूवल देंगे।


  • Website - Click here
  • Payment method - PayPal, webmoney, paxum
  • Minimum payout - $10
  • Traffic requirement - 0


Google Adsense alternatives in India


यदि आपके वेबसाइट पर अच्छी खासी traffic आती है, लेकिन फिर भी google adsense आपको approval नहीं दे रहा है। तो ये है वो ads नेटवर्क है जिनकी मदद से आप google adsense की तरह ही पैसे कमा सकते हैं।



11. Media.net 



Media.net  ही एकमात्र ऐसा ads नेटवर्क है। जो Google adsense को भी टक्कर दे सकता है। यह पूरी दुनिया का दूसरा सबसे popular ads नेटवर्क है। इस ads नेटवर्क मे आपको quality ads के साथ-साथ ads को customize करने की भी सुविधा मिलती है। 

जिससे आप अपने ads को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। जिससे आपके websites पर आने वाले visitor का experience  काफी अच्छा होगा। user experience अच्छा होने के कारण visitor आपकी websites पर आना पसंद करेंगे। जिससे आप एक अच्छी earnings कर सकते हैं। 

लेकिन इसके approval के लिए आपका कंटेंट english मे ही होना चाहिए। ये सिर्फ english कंटेंट वाले ब्लॉग को ही approval देते हैं। अगर आपके ब्लॉग पर high quality content है, तो आपको दो दिन के अंदर ही media.net का approval मिल जाएगा। 

यदि आपका ब्लॉग हिंदी या और किसी दूसरी भाषा मे, है तो आप इस पर apply न करे। इस ads नेटवर्क मे आपको google adsense की तरह ही CPC और CPM दोनो के पैसे मिलते हैं। कुछ ही ads नेटवर्क हैं,जो आपको CPC और CPM दोनों के ही पैसे देते हैं। जबकि बाकी सभी नेटवर्क सिर्फ CPM के ही पैसे देते हैं।




  • Website -  Click here
  • Payment method - PayPal, payoneer, wire transfer
  • Minimum payout - $100
  • Traffic requirement - Not fixed




12. Adbuff 



Adbuff एक high quality google adsense alternatives है। यह blogger के लिए एक बहुत अच्छा option है। लेकिन इनकी criteria दूसरी ads नेटवर्क से थोड़ी अलग है। 

ये सिर्फ उन ब्लॉग को ही approval देते हैं, जिनका  ज्यादातर traffic tier 1 country से आता हो, और उनके कंटेंट english मे लिखे हो। यदि आपका ब्लॉग इन criteria को fulfill  करता है ,तो आप इस ads नेटवर्क से जुड़ कर एक अच्छी earnings कर सकते हैं।



  • Website - click here
  • Payment method - PayPal, payoneer
  • Minimum payout - $100
  • Traffic requirement - 2000 pageviews/day




13. AdMaven 





AdMaven एक बहुत प्रसिद्ध advertising network है। जो कि आपको एक higher CPM रेट के साथ-साथ high quality ads प्रदान करता है। AdMaven अपने पब्लिशर को $3 से $5 तक का CPM देता है।

 जो कि किसी भी CPM मॉडल ads नेटवर्क से अधिक है। इस ads network का अप्रूवल लेने के लिए आपको अधिक ट्रैफिक की आवश्यकता नही है। आपकी वेबसाइट पर एक decent traffic होना चाहिए। ये सभी प्रकार के url shortner website को भी अप्रूवल देते हैं।



  • Website - Click here
  • Payment method - PayPal, wire transfer, payoneer, paxum
  • Minimum payout - $50
  • Traffic requirement - 2500



14. Sovrn 



Sovrn मे आपको sign up करने के 48 घंटे के भीतर ही response आ जाता है, कि आपकी वेबसाइट approved हुई है या नही। Google Adsense  की तरह आपको इसमे लम्बे समय तक इंतेज़ार नही करना पड़ता है। यदि आपका quality कंटेंट है तो 90 प्रतिशत chance है, कि आपको इनका अप्रूवल मिल जाएगा। यह काफी trusted ads नेटवर्क है जिसमे आपको premium ads मिल जाते हैं।




  • Website - Click here
  • Payment method - PayPal,  
  • Minimum payout - $10
  • Traffic requirement - 0




Best Adsense alternatives 2021


2021 के लिहाज से ये चार ads नेटवर्क काफी अच्छे हैं। जिनसे आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इनके approval के लिए आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होना अनिवार्य है।


15. Adversal 

Adversal advertising network का अप्रूवल लेने के लिए आपके पास एक custom domain होना अनिवार्य है। ये sub domain पर approval नही देते हैं। यह एक native advertising ads network है। इसमे आपको वीडियो ads के साथ-साथ अनेक प्रकार के ads मिल जाएंगे। हलांकि इसकी traffic requirement बहुत अधिक है।



  • Website -Click here
  • Payment method - PayPal, wire transfer
  • Minimum payout - $20
  • Traffic requirement - 50000 pageviews/month


16. BuySellAds 



यह कोई CPC या CPM based ads नेटवर्क नहीं है। इस नेटवर्क मे आपको product बिकने पर पैसे मिलते हैं। यदि आपके blog पर चलने वाले ads पर कोई क्लिक करके कोई सामान खरीदता है, तो आपको उस सामान का 75 प्रतिशत commission मिलता है। 

लेकिन इसका अप्रूवल मिलना थोड़ा कठिन है। क्योंकि उसके approval के लिए आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक होना चाहिए। अगर आप इनकी traffic requirement को fulfill कर लेते हैं। तो आप इस ads नेटवर्क से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।




  • Website - Click here
  • Payment method - PayPal
  • Minimum payout - $20
  • Traffic requirement - 100000 pageviews/month



17. Revcontent 



यह advertising network किसी भी ads नेटवर्क के मुकाबले आपको 30 से 50 प्रतिशत अधिक रेट देते हैं। इस ad नेटवर्क की सबसे अच्छी बात यह है, कि ये उचित समय में उचित जगह पर ही अपने ads show करता है।





  • Website - Click here
  • Payment method - PayPal
  • Minimum payout - $50
  • Traffic requirement - 50000/month



18. AdThrieve 



Adsense और media. net के बाद AdThrieve ही सबसे अच्छा ad नेटवर्क है। AdThrieve का अप्रूवल पाने के लिए आपके वेबसाइट पर अच्छा खासा traffic होना चाहिए। approval मिलने पर ये अपने publisher को खुद बताते हैं, कि आपको अपने ads कहाँ-कहाँ लगाने है। 

ये बात इन्हें और किसी भी advertising network से अलग करती है। इस ads नेटवर्क से आप Google Adsense और Media.net की तरह ही CPC और CPM  दोनो से ही earnings कर सकते हैं।आप इस ad नेटवर्क से जुड़ कर Google Adsense से अधिक भी कमाई कर सकते हैं।



  • Website - Click here
  • Payment method - Wire transfer
  • Minimum payout - $25
  • Traffic requirement - 100000 pageviews/month


Adsense alternatives for wishing websites



न जाने कितनी ही वेबसाइट हैं, जो बिना google adsense के भी बहुत अच्छी कमाई कर रही है। यदि आपकी भी wishing websites है, तो आप भी इन तीन advertising network का इस्तेमाल कर के एक अच्छी revenue generate कर सकते हैं।




19. Bidvertiser 


इस Google Adsense alternatives  का अप्रूवल पाने के लिए आपके पास एक custom domain और उसके साथ-साथ आपका वेबसाइट 3 महीने से पुराना होना चाहिए। 

तभी आपको इस नेटवर्क का approval मिलेगा। वैसे तो इस advertising network मे traffic की कोई criteria नही है। लेकिन आपके ब्लॉग पर quality content होना जरूरी है।





  • Website - Click here
  • Payment method - $10 PayPal, $100 Bitcoin
  • Minimum payout - $10
  • Traffic requirement - Not fixed



20. Propeller Ads 



Propeller Ads छोटे वेबसाइट के लिए एक बेहतर Google Adsense alternatives है। इसमें आपको apply करने के तुरंत बाद ही Approval मिल जाता है। 

यह एक CPM based नेटवर्क है। जिसमे आपको $1 से $3 तक आसानी से मिल जाएगा। इसमें आपको तरह-तरह के ads format मिल जाएँगे।




  • Website - Click here
  • Payment method - PayPal, payoneer, skrill
  • Minimum payout - $5
  • Traffic requirement - 0



21. RevenueHits 



इस Google Adsense alternatives मे आपको कई तरह के ads मिल जाएंगे। जैसे - Top banner, popads, Slider, Button, Display banner आदि। बिना किसी requirement के आप इस नेटवर्क से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस ads नेटवर्क मे आपको sign up करने के साथ ही instant approval मिल जाता है। revenuehits minimum withdrawal $20 है।



  • Website -  Click here
  • Payment method - PayPal,  payoneer
  • Minimum payout - $20
  • Traffic requirement - 0



Conclusion 


किसी भी ads नेटवर्क से जुड़ने से पहले आप कम से कम 4 से 5 quality पोस्ट जरूर लिखे। और privacy policy, About us, Terms & Condition, Disclaimer, Contact us  जैसी pages जरूर बनाए।

किसी भी ads नेटवर्क का चयन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें:-


  • आपकी ब्लॉग पर कितनी traffic आती है।
  • आपकी targeted country कौन है।
  • आपका ब्लॉग का niche क्या है।

यदि आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के बीच जरूर share करे।अगर कोई सुझाव हो तो जरूर बताएं। हमे आपकी सुझाव का इंतेज़ार रहता है।



FAQ


क्या blogger Google adsense के बिना पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ! आप google adsense के बिना भी पैसे कमा सकते हैं। Adnow,Infolinks, Skimlinks,Viglinks,
Popcash जैसे कई प्रकार के advertising network हैं।जिसकी मदद से आप google adsense जैसी ही कमाई कर सकते हैं।



क्या गूगल एडसेंस Blogger मे अप्रूवल देता है?

जी हाँ! blogger(blogspot. com) google adsense को allow करता हैं। आप बस अपने कंटेंट और seo पर धयान दे। आपको एडसेंस का approval मिल जाएगा।



bloggers को payment कैसे मिलेगा?

यदि आप advertising network से earn करना चाहते हैं।तो आपको payment लेने के कई option मिल जाएंगे। जैसे- PayPal,payoneer,wiretransfer,paxum,e-Payments,Bitcoin,skrill, web money आदि।



beginners bloggers कैसे पैसा कमा सकते हैं?

यदि आप एक beginner blogger हैं। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। Clickadu, Adbuff, Admaven, adsterra जैसे कई ads network मिल जाएंगे। जिससे थोड़ा बहुत ट्रैफिक होने पर भी ये आपको approval दे देंगे। उसके बाद आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।



 
कितने दिनों में Adsterra मे ads show करता है?

Adsterra मे आपको instant approval मिलता है। apply करने के साथ ही आप अपने ब्लॉग पर ads दिखा सकते हैं। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।


Media.net मे minimum redeem कितना है?

Media.net मे minimum withdrawal $100 है। media.net मे आप PayPal, payoneer, wire transfer से अपना withdrawal  ले सकते हैं।



Faiz Alam

इस पोस्ट को Faiz Alam के द्वारा लिखा गया है। इस ब्लॉग का लक्ष्य है सभी लोगो को Finance से जोड़ना । इस ब्लॉग मे आपको Finance के साथ-साथ Technology का भी तड़का मिलेगा।

Post your Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने