YouTube short से कमाए $100 से $10,000 bonus without monetization

दोस्तों youtube short fund का नया monetization Update आया है। जिससे अब सभी youtuber हर महीने $100 से लेकर $10000 कमा सकते हैं। बिना 1000 Subscriber और 4000 घंटे का watch time पूरा किए। जाने क्या है शर्ते?


youtube shorts bonus eligibility

  • यदि आप अपने चैनल पर सिर्फ Shorts डालते है। या फिर Shorts और लंबे video दोनों डालते है। तब भी आपका चैनल eligible है yt shorts bonus के लिए।

  • यदि आपने पिछले 180 दिनों में कोई भी एक shorts डाला है। तो आप eligible हैं इस bonus के लिए।

  • आपका shorts original होना चाहिए।

  • Copyright कंटेंट नहीं होना चाहिए।

  • Community guidelines के खिलाफ नहीं होना चाहिए।

  • किसी भी third party social media platform का watermark नहीं होना चाहिए।

  • Reuploaded content नहीं होना चाहिए।

  • आपकी उम्र 18 से ज्यादा होना चाहिए। यदि आप की उम्र 18 से काम है। तो आप अपने मम्मी पापा के नाम से गूगल ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हैं। 

FAQ

Youtube shorts bonus से Earning कब और कैसे होगी?

  • अगस्त महीने से ही आपको Youtube shorts bonus मिलेगा।

  • आपने कभी भी अपना shorts upload किया हो। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आपका shorts जब viral होगा। उसके अगले महीने 8 से 10 तारीख तक आपके पास बोनस आ जाएगा। उसी महीने की 25 तारीख तक आपको इसे claim करना होगा वरना यह bonus expire हो जाएगा।

  • यदि आपका चैनल पहले से monetize है। तो आपके द्वारा shorts bonus claim करने के बाद आपके google adsense मे पैसा आ जाएगा।

  • यदि आपका चैनल monetize नहीं है। तो claim में क्लिक करते ही आपको ऑप्शन मिलेगा। गूगल ऐडसेंस से लिंक करने का या फिर नया गूगल एडसेंस एकाउंट create का। फिर आपको टैक्स information भी submit करनी होगी। जिसके बाद आपके गूगल एडसेंस मे पैसा आ जाएगा।


Faiz Alam

इस पोस्ट को Faiz Alam के द्वारा लिखा गया है। इस ब्लॉग का लक्ष्य है सभी लोगो को Finance से जोड़ना । इस ब्लॉग मे आपको Finance के साथ-साथ Technology का भी तड़का मिलेगा।

Post your Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने