Earn money online without investment for students in India

आज के समय में Online earning करने के लिए आपके पास सिर्फ एक smartphone और इंटरनेट होना चाहिए। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ तरीके(ways) बताएंगे। 


जिससे आप without investment online money earn कर सकते हैं। यह पोस्ट न सिर्फ students बल्कि उन सारे लोगों के लिए उपयोगी है। जो ऑनलाइन Earning from Home decor blog करना चाहते हैं।


ऑनलाइन पैसा कमाने के 10 तरीके (10 ways to earn money online)


Online surveys : 

online surveys पैसा कमाने का बहुत आसान तरीका है। इसमे हम Advertisement देखकर यह surveys पूरा करके कमाई कर सकते हैं। सर्वे में आपसे सिर्फ कुछ सवाल पूछे जाते हैं। और आपको उन सवालों का जवाब देना होता है, लेकिन आप ऑनलाइन सर्वे से ज्यादा कमाई नहीं कर सकते।


PTC ( paid to click) sites :

जैसे-जैसे इंटरनेट फैल रहा है, वैसे-वैसे लोग नए-नए तरीके ला रहे हैं। online earning without investment के, PTC ( paid to click).इसका एक कमाल का उदाहरण है। इस site में आप advertisement देखकर या कुछ task complete करके money earn कर सकते हैं।

Earn money online without investment for students in India


Sell photos online :

यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो आप ऑनलाइन फोटो को sell करके बहुत पैसे कमा सकते हैं।आपको shutterstock,photobucket,fotolia जैसे कई वेबसाइट मिल जाएंगे जिससे आप फोटो बेच करके पैसे कमा सकते हैं।


Provide training and consultancy :

provide training and consultancy make money online का एक बहुत बड़ा स्कोप है। यदि आपके पास स्पोकन इंग्लिश,कंप्यूटर या टेक्निकल जैसी knowledge है, तो आप इंस्टाग्राम या फेसबुक पर पेज बनाकर लोगों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दे सकते हैं। ट्रेनिंग के बदले में आप उनसे कुछ चार्ज ले सकते हैं जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।


YouTube :

Youtube online earning without investment का बहुत लोकप्रिय तरीका है। इसमें आपको सिर्फ 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे करने होते हैं। उसके बाद आप अपने चैनल को monetize करके earning start कर सकते हैं। 4000 घंटे देखने में जितना बड़ा लग रहा है, उतना है नहीं आपको बस week में चार से पांच वीडियो upload करना है। और फिर कुछ ही दिनों में आपका यह criteria पूरा हो जाएगा।


Blogging :

Blogging online कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। आप अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं, और फिर ऐडसेंस या और किसी दूसरे Adsense Alternatives का अप्रूवल लेकर पैसे कमा सकते हैं।



Affiliate marketing : 

आप Amazon या Flipkart के Affiliate program से जुड़कर पैसे कमा सकते हैं। आपको बस उनके प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी करके अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल में लगाना होता है। फिर जब कोई उस लिंक में क्लिक करके सामान खरीदता है, तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलता है।


Quora partner program :

Quora मे सिर्फ सवाल पूछ कर आप Quora partner program से पैसे कमा सकते हैं।



Freelancer :

आप freelancer बनकर अपनी सर्विस प्रोवाइड करके पैसे कमा सकते हैं। आपको ऑनलाइन उपवर्क,freelancer जैसे कई वेबसाइट मिल जाएंगे जिसमें आप अपनी सर्विस प्रोवाइड करके online money earn कर सकते हैं।


Captcha solver : 

अपना पॉकेट मनी निकालने के लिए यह एक बहुत अच्छा जरिया है। आपको सिर्फ इसमें captcha solve करना होता है और बदले में आपको कुछ पैसे मिलते हैं।







Faiz Alam

इस पोस्ट को Faiz Alam के द्वारा लिखा गया है। इस ब्लॉग का लक्ष्य है सभी लोगो को Finance से जोड़ना । इस ब्लॉग मे आपको Finance के साथ-साथ Technology का भी तड़का मिलेगा।

2 टिप्पणियाँ

Post your Comment

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने