How to earn money during Lockdown in India

Best ways to earn money during lockdown for students in India

आपको इस digital दुनिया में पैसा कमाने के लिए सिर्फ एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है और आप आसानी से lockdown में पैसे कमा सकते हैं। आज हम आपको best ways बता रहे हैं इस लॉकडाउन में online money earn करने के लिए।


Amazon/Flipkart :

आज के समय में Amazon और Flipkart का इस्तेमाल तो हम सब करते हैं।लेकिन बहुत कम लोग को ही इनके affiliate program के बारे में पता है। आप इनके affiliate प्रोग्राम से जुड़कर ऑनलाइन money earn कर सकते हैं। आपको सिर्फ इनके प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी करके अपने ब्लॉग या यूट्यूब में लगाना है। फिर जब कोई आपके link से कुछ खरीदेगा तो आपको कुछ कमीशन मिल जाएगा।


Blogging :

blogging के बारे में तो आपने सुना ही होगा। आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। और फिर आप Google adsense या Google adsense alternatives की मदद से अपने ब्लॉग में ऐड लगा कर पैसे कमा सकते।

Best ways to earn money during lockdown in India



YouTube :

यूट्यूब भी बेस्ट तरीका है। ऑनलाइन earning करने का आपको सिर्फ 4000 घंटे का watch time और 1000 सब्सक्राइबर पूरे करने होते हैं। उसके बाद आप अपने चैनल को monetize करके online earning शुरू कर सकते हैं। बहुत से लोग कॉपीराइट के कारण यूट्यूब पर अपना चैनल नहीं बनाते हैं। उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि यूट्यूब ने हाल ही में अपना एक नया feature लाया है। जिसका नाम है 'checks'.यह आपको वीडियो अपलोड करते समय ही बता देगा कि आपकी वीडियो में कॉपीराइट कंटेंट है या नहीं? यदि आपके वीडियो में कॉपीराइट कंटेंट होगा तो आप उसे सुधार सकते हैं। 



Book writing :

आप इस लॉकडाउन में बुक लिख कर भी पैसे कमा सकते हैं। जिस भाषा में आप चाहे बुक लिख सकते हैं और फिर आप अपने बुक को Amazon kindle या pothi जैसे कई वेबसाइट है। जिस पर आप अपने बुक को पब्लिश कर online earning कर सकते हैं।



Shutter stock :

इस वेबसाइट में लोग फोटो खरीदते हैं। यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है,तो आप इस वेबसाइट मे फोटो अपलोड करके अच्छी ऑनलाइन income कर सकते हैं।



Instagram Influencer :

इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करना किसे पसंद नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप Instagram से भी पैसे कमा सकते हैं? Instagram influencer बनकर?



Quora partner program :

क्या आप जानते हैं कि आप Quora से भी पैसे कमा सकते हैं? कोरा पार्टनर प्रोग्राम से जुड़कर आपको सिर्फ कोरा में सवाल पूछना है। चाहे आप हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में पूछे। आपको बस Quora में एक्टिव रहना है। फिर आपको Quora partner program के लिए इनविटेशन आएगा। आप खुद से Quora पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।बस आपको थोड़ा धैर्य रखकर इस वेबसाइट में काम करना होगा। यदि आप ऐसा कर लेते हैं, तो आप एक अच्छी ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।



यह सारे बेस्ट वेज हैं इंडिया में online money earning करने के लिए इस लॉकडाउन में,आप इनमें से किसी भी तरीके को इस्तेमाल करके आसानी से पैसे earn कर सकते हैं। आपको बस इसमें थोड़ा समय देना होगा। यदि आप इन पर समय नहीं देंगे तो कोई भी तरीका काम नहीं करेगा ऑनलाइन earning के लिए।



Faiz Alam

इस पोस्ट को Faiz Alam के द्वारा लिखा गया है। इस ब्लॉग का लक्ष्य है सभी लोगो को Finance से जोड़ना । इस ब्लॉग मे आपको Finance के साथ-साथ Technology का भी तड़का मिलेगा।

Post your Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने