What is Amazon affiliate marketing in hindi | Amazon affiliate marketing earnings

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको Amazon Affiliate Marketing से जुड़ी सारी जानकारी देंग। तो पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें।


Table of Content :

What is Amazon affiliate marketing in hindi

Amazon affiliate marketing Commission rate

Best niche for Amazon affiliate marketing

Amazon affiliate marketing earnings

How to become an affiliate marketer for Amazon


How to become an affiliate marketer for Amazon



What is Amazon affiliate marketing in hindi

Amazon affiliate Amazon का ही प्रोग्राम है। जब कोई Amazon Affiliate से जुड़कर Amazon की प्रोडक्ट की मार्केटिंग करता है। तो उसे Amazon affiliate marketing कहते हैं। आप भी Amazon Affiliate या Amazon Associates का पार्टनर बनकर पैसे कमा सकते हैं।

दरअसल आपको अमेज़न के प्रोडक्ट के लिंक को अपने ब्लॉग या यूट्यूब पर लगाना होता है। और जब कोई उस लिंक के माध्यम से उस प्रोडक्ट या और कोई दूसरे प्रोडक्ट को 24 घंटे के भीतर खरीदते हैं। तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलता है।


Amazon affiliate marketing Commission rate

सभी category के लिए amazon का commission rate अलग-अलग है।आप commission rate  को ध्यान मे रखकर प्रोडक्ट सेलेक्ट न करे । बल्कि ब्लॉग या यूट्यूब के niche के अनुसार ही प्रोडक्ट चुने। क्योंकि high commission rate वाली category मे बहूत ज्यादा competition है।


Best niche for Amazon affiliate marketing

आप अपने interest और competition के अनुसार ही niche चुने। जैसे- mobile accessories, baby toys,gadget, आदि। जिससे आपको google मे रैंक होने मे बहुत आसानी होगी। यदि आप english मे ब्लॉग लिखते है तो tier1 country को target करके niche चुने।क्योंकि tier1 के country के लोगो मे purchasing power ज्यादा होती है । जिससे एक बार google मे रैंक होने के बाद आपका प्रोडक्ट बहुत जल्दी बिकने लगेगा।


Amazon affiliate marketing earnings

अक्सर लोगों के दिमाग में ये खयाल आता है कि Amazon se paise kaise kamaye । तो क्या आप जानते हैं कि बहुत से लोग Amazon Affiliate program से जुड़कर लाखों तथा बहूत से लोग तो करोड़ो कमा रहे हैं। लेकिन आपको Amazon से earning करने के लिए बहुत मेहनत करना होगा तभी आप एक successful affiliate marketer बन पाएंगे। 


How to become an affiliate marketer for Amazon

Amazon affiliate marketer बनने के लिए आपको amazon के सारे rule-regulation पता होना चाहिए। क्योंकि आए दिन लोगो के affiliate account suspend होते रहते हैं। आप चाहे तो amazon affiliate का कोर्स भी खरीद सकते हैं । या फिर आप youtube से भी affiliate marketing सिख सकते हैं।







Faiz Alam

इस पोस्ट को Faiz Alam के द्वारा लिखा गया है। इस ब्लॉग का लक्ष्य है सभी लोगो को Finance से जोड़ना । इस ब्लॉग मे आपको Finance के साथ-साथ Technology का भी तड़का मिलेगा।

Post your Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने