what is blogging business in hindi

Table of Content: 

1.Blogging business kya hai / what is blogging business in hindi

2.Blogging कैसे करे?

3.Blogging कैसे Learn करे?

4.Event blogging kaise kare



Blogging business kya hai / what is blogging business in hindi

साधारण भाषा में हम और आप जैसे कई लोग आर्टिकल लिखकर अपने blog पर पोस्ट करते हैं। उसे हम ब्लॉगिंग(Blogging) कहते हैं। जिसे viewers Google या अन्य किसी search engine के माध्यम से पढ़ते हैं। ब्लॉगिंग बिजनेस(Blogging Business)के फील्ड में आकर बहुत पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको जॉब की तरह बॉस के ताने नहीं सुनने पड़ते हैं। यहां आप अपनी मर्जी के मालिक होते है। कई लोग Blogging business मे आकर बहुत पैसे कमा रहे हैं। तो आप भी इसमें जुड़कर पैसे कमा सकते हैं।


Blogging कैसे करे :

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। बस फिर आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं। यदि आप अपने blog को blogger पर बनाना चाहते है। तो आपको सिर्फ एक domain खरीदना होगा। या फिर आप blogger का खुद का डोमेन blogspot.com से ब्लॉग बना सकते है। ये free होता है इसके लिए आपको पैसे देने की आवश्कता नही होती है।

Blogging business kya hai?


और यदि आप wordpress पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं। तो आपको domain के साथ-साथ hosting भी खरीदनी पड़ेगी।आपका ऑनलाइन कई सारे hosting मिल जाएंगे। जिसका महीने का खर्च  2000 से 3000 रूपए तक पड़ेगा। बस फिर आप अपने particular niche को चुनकर। उस पर article  लिख कर  अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते रहें। फिर 20 से 25 पोस्ट लिखने के बाद आप Google Adsense पर अप्लाई कर।अप्रूवल मिलने के बाद आप अपने ब्लॉग पर ads placed करके पैसे कमा सकते हैं।


Blogging कैसे Learn करे :

आपको यूट्यूब पर कई चैनल मिल जाएंगे जो ब्लॉगिंग सिखाते हैं। कई बड़े youtuber का अपना अपना blogging course होता है। जिसे आप खरीदकर जल्दी ब्लॉगिंग सिख सकते है। blogging सीखने के लिए आपको बहुत मेहनत करना पड़ेगा। तभी आप एक अच्छा ब्लॉगर बन पाएंगे। यदि आप hardwork के लिए तैयार हैं। तो आपका स्वागत है ब्लॉगिंग की दुनिया मे।


What is event blogging in Hindi event blogging kaise kare


Event blogging kaise kare :

Event Blogging किसी भी event पर लिखे जाने वाले ब्लॉग को कहते हैं। सरल भाषा मे - मान लीजिए जैसे अभी दीपावली आने वाली है। इस पर किसी ने 30-40 दिन पहले आर्टिकल लिखा तो उसे हम event blogging कहेंगे। दोस्तों आप event ब्लॉगिंग में आकर महीने का 400 से 600 dollar आसानी के साथ कमा सकते हैं।


लेकिन आपको event ब्लॉगिंग के फील्ड में आने पर upto date  रहना होगा। साथ ही hardwork के लिए तैयार होना होगा तभी आप इससे कमाई कर सकते हैं। वरना आप भीड़ का एक हिस्सा बन जाएंगे। एक बात का ध्यान रखें। जब भी आप किसी इवेंट पर आर्टिकल लिखे तो 1 महीने पहले लिखें, जिससे आपका पोस्ट अच्छी तरह google पर rank हो जाए।

Faiz Alam

इस पोस्ट को Faiz Alam के द्वारा लिखा गया है। इस ब्लॉग का लक्ष्य है सभी लोगो को Finance से जोड़ना । इस ब्लॉग मे आपको Finance के साथ-साथ Technology का भी तड़का मिलेगा।

Post your Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने