Passage Indexing kya hai | जाने कैसे होगी Website Rank 2021

गूगल ने हाल ही में Passage Indexing नाम का अपना एक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसे Paragraph Indexing भी कहते हैं । जिसकी मदद से अब google पोस्ट के अंदर के पैराग्राफ को भी इंडेक्स करेगा। जिससे आपकी गूगल पर रैंक होने की chances और बढ़ जाएगी।


Table of Content:

Passage indexing kya hai?

Passage Indexing कैसे काम करता है?

Google मे Passage indexing कैसे करे?


Passage indexing kya hai?

मान लीजिए, यदि कोई अपनी Queries गूगल में सर्च करता है। तो उसे उस Particular Queries से Related सारे keyword वाले webpage के पैराग्राफ को Analyse करेगा। और जिसका Paragraph सबसे अच्छा होगा। Google उसे सर्च रिजल्ट मे सबसे ऊपर show करेगा।


Passage Indexing कैसे काम करता है?

जब कोई यूजर गूगल में अपनी queries सर्च करता है। तो उसे सर्च रिजल्ट के सबसे टॉप में एक पैराग्राफ दिखाई देता है। जब वह उस पोस्ट में जाताहै। तो उसकी Queries का answer Yellow Colour लाइन के अंदर लिखा हुआ होता है। आप इसे नीचे दिए गए। इमेज के माध्यम से भी समझ सकते हैं।


Google-Passage-Indexing-kya-hai-hindi


Google-Passage-Indexing-kya-hai-hindi


Google मे Passage indexing कैसे करे?

दोस्तों यदि आप अपने post को Passage indexing या Paragraph Indexing के जरिए गूगल में रैंक कराना चाहते हैं। तो आपको अपनी पोस्ट में कुछ Changes करने पड़ेंगे।


  • ऐसे टॉपिक पर अपना पोस्ट लिखें जिसपर कंटेंट न के बराबर हो।
  • आपको अपना प्रत्येक पैराग्राफ 150 से 250 के बीच लिखना है। क्या पता कौन स paragraph रैंक हो जाए।
  • अपनी पोस्ट के मुख्य Keyword को Bold, Italic या Underline जरूर करे।
  • Grammatical mistake न करे।


Faiz Alam

इस पोस्ट को Faiz Alam के द्वारा लिखा गया है। इस ब्लॉग का लक्ष्य है सभी लोगो को Finance से जोड़ना । इस ब्लॉग मे आपको Finance के साथ-साथ Technology का भी तड़का मिलेगा।

Post your Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने