Jio Emergency data plan details | jio sim मे data loan कैसे ले

Reliance jio मे अब आप emergency data loan ले सकते हैं। चलिए इस नए  सर्विस के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Table of Content:


Jio sim मे Data Loan kaise ले?

Step 1: सबसे पहले आपको My Jio App में जाना है। 

Step 2: पेज के Top Left में दिए गए Menu को क्लिक करना है।


Reliance-Jio-Emergency-Data-plan-details


Step 3: उसके बाद आपको Emergency data loan पर क्लिक करना है। 


Reliance-Jio-Emergency-Data-plan-details





Step 4: स्क्रीन में दिखाई दे रहे Proceed पर क्लिक करना है।


Reliance-Jio-Emergency-Data-plan-details





Step 5: Get Emergency Data पर क्लिक करना है।



Reliance-Jio-Emergency-Data-plan-details




Step 6: फिर आपको Active Now पर क्लिक करना है।


Reliance-Jio-Emergency-Data-plan-details







इसके बाद आपका इमरजेंसी डाटा लोन Activate हो जाएगा। और इसका पेमेंट भी आपको इसी पेज पर करना हो सकता है।


Jio Internet Loan Plan Details क्या है?

Emergency data loan को आप पाँच बार ले सकते हैं। जिसमे आपको 1GB डाटा 11 रुपए में मिलेगा।


Jio Emergency data loan का Payment कैसे करे?

Jio data loan का Payment आप Paytm,ATM,Net Banking, Credit card,Jio money, Phonepe से कर सकते हैं।



FAQ


क्या Jio का लोन माफ होगा?


नहीं


क्या होगा यदि हम Jio Emergency data loan का Payment नहीं कर पाए तो?

Jio ने अपनी App मे ये mention किया है। कि यदि कोई Emergency data loan का भुगतान(Payment) समय पर नहीं कर पाता है। तो शायद आने वाले समय मे वो Jio Emergency data loan का लाभ नहीं उठा पाएँगे। इसलिए आप समय पर इसका भुगतान जरूर करे।


आप कितनी बार Jio इमरजेंसी डेटा लोन ले सकते हैं?

बिना Payment किए 5 बार तक Emergency loan ले सकते हैं। उसके बाद Payment करने के बाद ही आप loan ले सकेंगे।


कौन-कौन Jio Emergency data loan facility का लाभ उठा सकता हैं? 

अभी के लिए सारे Jio Prepaid Users इसका लाभ उठा सकते हैं।


क्या JioPhone Users इसका लाभ उठा सकते हैं?

नहीं। ये सिर्फ स्मार्टफोन users के लिए है।




Faiz Alam

इस पोस्ट को Faiz Alam के द्वारा लिखा गया है। इस ब्लॉग का लक्ष्य है सभी लोगो को Finance से जोड़ना । इस ब्लॉग मे आपको Finance के साथ-साथ Technology का भी तड़का मिलेगा।

Post your Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने